उत्तर प्रदेशलखनऊ
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ! राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा में बुधवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बन्थरा पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की और शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बंथरा के अन्दपुर निवासी रूपचंद (45 ) सरोजनी नगर के दरोगा खेड़ा में किराए का मकान लेकर रहते थे।
मंगलवार की सुबह घर से निकले लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं गए जिस पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। बुधवार की सुबह बंथरा थाना के अंतर्गत बंथरा अन्दपुर नहर के संपर्क मार्ग के किनारे आम की बाग में उनका शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटकता मिला । पास मे ही चप्पल और शराब की बोतल भी पड़ी थी। पुलिस व्यक्ति की मौत किन कारणो से और कैसे हुई इसका पता लगा रही है।




