खीरी में संचालित सरकारी गौशालाओं में बड़ी मात्रा में मर रहीं गाय

जनपद में सरकार द्वारा संचालित गौशालाओं में विगत काफी दिनों से संचालको और कसाईयो की मिलीभगत से गौशालाओं में ही गौहत्या की जा रही है जिसके कई प्रकरण सामने आए लेकिन पुलिस की ढिलाई एवं धनबल पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही न होने के कारण गौहत्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
जिससे गौ वंशियों के प्रेमियों और पूरे हिन्दू समाज के लोगो पर मानसिक एवं भावनात्मक पीड़ा हो रही है लेकिन भाजपा के शासन में गौहत्या का बदला स्वरूप सभी के सामने रोज आ रहे हैं जिसके कई घटनाएं प्रमाण रूप में हैं।
*अभी थाना पसगवां के ग्रामपंचायत पिपरोला कुवंरपुर के मजरा गोविंदापुर गौशाला में कई गौ वंशीय पशुओं की हत्या ग्राम प्रधान वीरपाल व गौशाला के संचालक की मिलीभगत से की गई। एक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा दो मुस्लिम कसाईयो को मौके से पकड़ा गया फिर भी प्रशासन व पुलिस की मिलीभगत से सबसे बड़ी धारा 151crpc में चालान भेजा जाएगा। इससे पहले मोहम्मदी कोतवाली के एक गौशाला में भी गौहत्या हुई।
ब्लॉक नकहा थाना खीरी की गौशाला पटेहरा में भी यही हाल है ।कोतवाली सदर की गौशाला खम्भारखेड़ा में गौ वंशीय पशुओं की भी यही दुर्दशा है।*
◆ *जबकि शासन द्वारा अभी हाल ही में गौवंशीय पशुओं को सड़क पर पाए जाने एवं गौशालाओं में अव्यवस्था पाए जाने पर सम्बंधित जिलाधिकारी को जिम्मेदार माना जायेगा ऐसा आदेश जारी हुआ था किन्तु धरातल पर इसके उल्टा ही है।*
इस प्रकार की घटनाओं से समस्त हिन्दू समाज को काफी दुख हो रहा है कि भाजपा शासन में गौमाता की यह दुर्दशा हैं और हिन्दू समाज बोल भी नही पा रहा। थाना मोहम्मदी और थाना पसगवां की घटनाओं ने सभी को झकझोर दिया फिर भी लखीमपुर प्रशासन व पुलिस मूकदर्शक बनी है।
*सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है ! संतोष मिश्रा




