मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कर्मचारी धरने पर

जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील मोहम्मदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कर्मचारी ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। खबर लिखे जाने तक 3 दिन बीतने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर कर्मचारियों का हाल लेने नहीं पहुंचा।
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हम लोग यहां बैठे हुए हैं। हमारी बात अगर सरकार ने नहीं सुनी तो हम लोग अभी तक तो धरने पर ही बैठे हैं आगे भूख हड़ताल भी करेंगे। 7 सूत्री ज्ञापन में ये मांगे रखी हैं।
नंबर 1 विनियमितीकरण संयोजन आश्रय जीत पदों का विभाग में श्रजन
नंबर दो वेतन पाल्सी एवं वेतन विसंगति
नंबर 3 सातवां वेतन आयोग का लाभ जॉब सिक्योरिटी
नंबर 4 रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण
नंबर 5 आउट सोर्स नीति
नंबर 6 बीमा पालिसी
नंबर 7 आशा बहुओं का नियत मानदेय दिया जाए हमारी सरकार नजरअंदाज करेगी तो हमारी हमारी मां के जो सरकार पूरा करेगी उसी की सरकार बनेगी।




