उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सीओ ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

सीओ ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
————
सीतापुर/ महमूदाबाद -एसपी की तंत्र में जमीनी स्तर पर काम कर रहे कर्मियों की हौंसलाआफाजाई करने की पहल के तहत महमूदाबाद सर्किल के 12 पुलिसकर्मियों को एसपी ने जारी प्रशस्तिपत्र देकर सीओ द्वारा सम्मानित किया गया।

सीओ ने प्रशस्तिपत्र देने के साथ उन्हें जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हुए और अधिक निष्ठा से काम करने की नसीहत दी। एसपी चक्रेश मिश्र विभाग में कर्मियों की हौंसलाआफजाई करने के साथ अपराध नियंत्रण पर नित नए प्रयोग करते रहते हैं।

इसी के तहत महमूदाबाद केआरक्षी हरिशंकर, अखिलेश, महिला आरक्षी डोली, सदरपुर के मुख्य आरक्षी जितेंद्र मिश्र, आरक्षी आशीष यादव, महिला आरक्षी रूबी, रामपुर मथुरा की महिला आरक्षी रचना, शैल्या राजपूत, थानगांव के आरक्षी राजेश, पवन कुंतल व महिला आरक्षी निशा सिंह समेत 12 कर्मियों को हेल्प डेस्क, आईजीआरएस निस्तारण व बीट में सतर्कतापूर्वक सक्रियता ने कर्तव्य निभाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रशस्तिपत्र सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दिए गए।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद अनिल सिंह, सदरपुर प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा, रामपुर मथुरा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण नंदन तिवारी, थानगांव प्रभारी निरीक्षक उमेश चौरसिया, एसएसआई अरविंद कटियार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close