उत्तर प्रदेशलखनऊ

क्लब की गतिविधियों का वार्षिक विजिट और समीक्षा

बिसवा ( सीतापुर )। इनरव्हील क्लब दुनिया का सबसे बड़ा महिला ऑर्गनाइजेशन् है ,जो महिलाओ के सामाजिक सशक्तिकरण के साथ ही उन्हे जन सरोकारो और सामाजिक मुद्दों को लेकर संवेदनशील बनाता है “ये बात इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन डॉक्टर वर्षा विनय कुमार ने नगर के आर के ग्रैंड होटल मे क्लब की गतिविधियों का वार्षिक विजिट और समीक्षा करते हुए व्यक्त किये ” उन्होंने कहा कि रोटरी अरसे से शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काम कर रहा था ,उन परिवारो की महिलाओ को इस सनाजिक सरोकारो के साथ सहभागी बनाते हुए क्लब की।

स्थापना की गई ,उन्होंने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि 104 देशो मे फैले इस विश्वव्यापी संगठन की गतिविधिया बिसवा जैसे छोटे कस्बे मे भी इतनी सफलता के साथ संचालित हो रही है जिसने राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने का काम किया है ,उन्होंने बिसवा क्लब द्वारा शिक्षा ,स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ ही समाज से जुड़े विविध मुद्दों पर किये जा कुछ कार्यो की सराहना की।

इससे पूर्व चेयरपर्सन ने नगर के प्रवेश द्वारों पर क्लब द्वारा स्थापित स्वागत पट का भी अनावरण किया ,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मीरा सिंघल ने इस मौके पर बताया कि क्लब की गतिविधियों को नगर के साथ ही ग्रामीण इलाकों तक ले जाने का कार्य भी गभीरता पूर्वक किया जा रहा है।

कार्यकारिणी बैठक मे क्लब गतिवधियों की समीक्षा के पश्चात सामान्य सभा की बैठक मे क्लब की अध्यक्ष रंजना शुक्ला ने स्वागत करते हुए क्लब द्वारा किये गये कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी ,उन्होंने कहा कि महिलाओ की सामाजिक प्रगति का द्वार उनके आर्थिक सशक्तिकरण से ही खुलता है ,इसी को दृस्टिगत रखते हुए कौशल विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता को लेकर भी कई प्रोजेक्ट संचालित किये जा रहे है ,इसी क्रम मे चेयरपर्सन द्वारा नगर की मलिन बस्ती मे स्व रोजगार को लेकर किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए पूनम को क्लब द्वारा सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई।

क्लब अध्य्क्ष रंजना शुक्ला ने इस अवसर पर अपने पूर्व अध्यक्षों मीरा सिंघल ,एकता गुप्ता ,रेनू मेहरोत्रा ,किरन गुप्ता ,निर्मला अग्रवाल और सरिता कपूर के योगदान और मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हे सम्मानित किया ,साथ ही नीट की परीक्षा मे सफलता अर्जित करने वाले नगर के छात्र छात्राओं को भी अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम मे मंजू अग्रवाल ,गुंजन सेठ ,शिवानी अग्रवाल ,मंजू नवदीप गुप्ता ,कंचन पाण्डेय ,सुचिता गुप्ता ,डॉ विनीता ,कंचन् गुप्ता ,अलंकर्ता शुक्ला ,सुनीता गुप्ता ने भी कई प्रस्तुतिया दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन आँचल शर्मा ने किया जबकि सचिव निधि सिंघल ने आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button
Close