प्रभु ईसा मसीह की ईश प्रार्थना के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व

चर्च में कैंडल जलाकर मांगी गई दुवाए
सीतापुर। क्रिसमस ईव बड़े दिन के अवसर पर शहर के सिविल लाइन स्थित चर्च एवं सेक्रेट हार्ट इंटर कॉलेज प्रांगण में स्थापित चर्च के अंदर प्रार्थना सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। क्रिसमस पर्व सिविल लाइन स्थित चर्च के पादरी अमित लाल के द्वारा चर्च सभागार में उपस्थित ईसाई धर्म के सभी अनुयायियों को प्रभु ईसा मसीह के जीवन चरित्र एवं उनके दिखाए गए मार्गों पर चलने की शपथ दिलाई। साथ ही साथ परमपिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह के मार्ग पर चलने के संदेश दिए। सभा हाल में उपस्थित सभी ईसाई समाज के लोगों के द्वारा सामूहिक प्रार्थना सभा की गई।
साथ ही साथ सिविल लाइन चर्च की सौ वी वर्षगांठ के अवसर पर केक काटे गए एवं लोगों को पुरस्कार वितरित किए गए। वहां आए सभी श्रद्धालुओं के द्वारा चर्च परिसर में कैंडल जलाकर अपने परिवार के स्वास्थ्य समृद्ध जीवन की कामना लोगों के द्वारा की गई। सिविल लाइन चर्च के बाहर भारी संख्या में देर रात तक लोगों का आवागमन बना रहा। वहीं पर शाम के समय एक मेला स्थल में तब्दील हो गया। भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर एवं शहर कोतवाल तेज प्रताप सिंह के द्वारा सिविल लाइन चौकी इंचार्ज प्रदीप दुबे अगवाई में भारी महिला आरक्षी एवं पुलिसकर्मी लगाए गए, जिसमें चर्च के आसपास या चर्च परिसर के अंदर किसी प्रकार की भी कोई शांति व्यवस्था भंग ना हो। वही प्रभारी यातायात फरीद अहमद के द्वारा आंख अस्पताल तिराहे से रूट डायवर्जन करवा दिया गया, जिसके कारण लोग अपने वाहनों से चर्च तक ना पहुंचे।
वही सिविल लाइन चर्च के पदाधिकारियों द्वारा चर्च परिसर को आकर्षक रंगीन रंग बिरंगी झालरों से सजाया संवारा गया। चर्च सभागार में रंग-बिरंगे आर्टिफिशियल फूलों व रंगीन लाइटों से चर्च सभागार को सजाया गया। वही सैक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज प्रांगण में बने चर्च के फादर क्लाउडियस के द्वारा सुबह चर्च परिसर में प्रार्थना सभा की गई एवं वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रभु ईसा मसीह के जीवन एवं उनके सिद्धांतों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर में कॉलेज स्थित चर्च के बाहर भगवान प्रभु ईसा मसीह के जन्म एवं उनके जीवन वृतांत पर एक झांकी का निर्माण भी किया गया।
वहां उपस्थित सभी लोग प्रभु ईसा मसीह की झांकी के पास सेल्फी लेते दिखाई पड़े वही अपने अभिभावकों के साथ आए छोटे-छोटे बच्चे रंग बिरंगी परिधानों में आकर्षक वेशभूषा में सजे संवरे दिखाई पड़े। जहां इतवार के कारण सैक्रेड हार्ट चर्च में यदा-कदा ही श्रद्धालु पहुंचे वहीं सिविल लाइन स्थित चर्च में सैकड़ों की संख्या में सुबह से लेकर देर रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। लोग रंग बिरंगी लाइटों से सजे चर्च एवं क्रिसमस ट्री के साथ अपने बच्चों एवं खुद की पिक्स खींचते दिखाई पड़े।




