पुलिसकर्मी की प्राईवेट कार की टक्कर से बच्चे की मौत

तालगांव/सीतापुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मी की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। दुकान जा रहे 8 वर्षीय बच्चे की पुलिसकर्मी की प्राईवेट कार से टक्कर लगने मौत हो गयी। अल्केश 8 वर्ष पुत्र रतीश चंद्र निवासी रामबाग टकेला लहरपुर अकबरपुर मार्ग के किनारे अपना घर बना रखा है। अल्केश दुकान पर कुछ सामान लेने जा रहा था तभी तालगांव कोतवाली में तैनात सिपाही नीरज कुमार क्षेत्र से ड्यूटी करके वापस अपनी प्राइवेट बलेनो कार नम्बर यूपी 25 सीएच 4053 से अकबरपुर तालगाव मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रहे थे तभी राम बाग के निकट बालक अल्केश को गाड़ी की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को पुलिसकर्मी द्वारा अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी इलाज हेतु लाया था जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे परिवारीजनों ने काफी हंगामा शुरू कर दिया मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी तालगांव थाना मानपुर पुलिस मय हमराही बल सहित सीएसी पर पहुंचे। काफी देर गहमागहमी के बाद मृतक के पिता की तरफ से पुलिसकर्मी नीरज कुमार के विरूद्ध कोतवाली प्रभारी को लिखित तहरीर दी। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजिकृत कर खिलाफ केस दर्ज किया गया है।




