आठ दिवसीय एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण, हेल्थ एंड बैलनेस सेन्टर मधवापुर का निरीक्षण

मधवापुर। सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद अन्तर्गत उपकेंद्र/ हेल्थ एंड बैलनेस सेन्टर मधवापुर का निरीक्षण डा शैलेश परिहार, सर्विलांस ऑफिसर, लखनऊ डिवीजन, डा दीपेंद्र, डॉ विवेक सचान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर,डा रमाशंकर यादव चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद द्वारा किया गया है।
भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य मिशन योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में सी एच ओ के नियुक्त किया गया है, जिन्हें ग्रामीण जन मानस को जन स्वास्थ्य उसी क्षेत्र में उपलब्ध हों सके।इस योजना से आम जनता को सुगर,वी पी,टी बी, कुष्ठ रोग, गर्भवती महिलाओं की जांच सर्दी, जुखाम, बुखार आदि बीमार रोगियों को जांच तथा स्वास्थ्य शिक्षा, सलाह प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सी एच ओ द्वारा संचालित किया जाएगा। तथा ग्रामीण स्तर पर समस्त परिवारों को सर्वे कर ई कवच योजना के अंतर्गत मोबाइल में फीड किया जाएगा।
0 से 2 वर्ष के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं की फीडिंग भी की जाएगी। तथा उनका टीकाकरण एनम द्वारा करके वह भी ऑनलाइन फीडिंग किया जाएगा। डॉक्टर परिहार द्वारा शासन से प्राप्त सामान ही एच ओ मोनिका शर्मा सी एच ओ से प्राप्त सामग्री का भौतिक सत्यापन भी किया गया है। तथा जो सामग्री सेन्टर पर उपलब्ध न मिलने पर असंतोष व्यक्त किया गया है। तथा निर्देश दिए कि सामग्री सेन्टर पर उपलब्ध रहे। तथा नियमित रूप से हेल्थ एंड बैलनेस सेन्टरो का संचालन किया जायेगा। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली न की जायेगी। यह सेन्टर शासन की प्राथमिकता में से है।
पीएसी में शुभारम्भ हुआ आठ दिवसीय एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण
चित्र परिचय-प्रशिक्षण में मौजूद एनसीसी कैडेट्स।
सीतापुर। 22उप्र बटालियन एनसीसी सीतापुर का आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 223 से 11 बटालियन पीएसी जनपद में शुरू हो गया है। इसमें जनपद के 14 कालेजों के लगभग 350 बालक कैडेट और 200 बालिका कैडेट कुल मिला कर लगभग 550 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे है। यह कैंप एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के अंतर्गत 22 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन सीतापुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शिविर में कैडेटो को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, क्विज, खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कैम्प में प्रातः 6 से 5 बजे सांय तक व्यस्त शेड्यूल बनाया गया है, जो कैडेटों को टाइम मैनेजमेंट सिखाने में मदद करता है। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर इन सभी चीजों को एक साथ करने का सुंदर अवसर है। इस अवसर पर कैप्टन केके वर्मा, ले. खान शादाब जमीर, ले. पवन यादव, ले. राजीव भारती, ले. सुनील कुमार चीफ ऑफिसर शिव मूर्ती, अपर्णा मिश्रा, नीतू सिंह, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार, सूबेदार मुकेश चंद्र, सूबेदार सत्यवीर सिंह, नायब सूबेदार बिसुन देव यादव, हवलदार राजेन्द्र, हवलदार धर्मेंद्र, हवलदार राजबर, हवलदार सतेंद्र, हवलदार सनी गुरुंग, हवलदार हिमालय सूबेदार सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित था।




