उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पानी की टंकी का वाल खराब देख सीडीओ ने जताई नाराजगी

सीडीओ ने किया विकास खंड सकरन के गांवों का निरीक्षण

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने गुरुवार को सकरन विकास खंड की तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान सकरन खुर्द में दिव्यांग शौचालय का एस्टीमेट मॉडल एस्टीमेट से काफी अधिक होन पर नाराजगी जताई। एक पानी की टंकी का वॉल खराब मिलने पर सीडीओ ने जल निगम के अधिशासी अभियंता से भी नाराजगी जताई है। गुरुवार को सबसे पहले सांडा पहुंचे सीडीओ ने जीआईसी में खेल मैदान का निरीक्षण कर इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। सकरन खुर्द के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में दिव्यांग शौचालय का एस्टीमेट एक लाख 36 हजार रुपये का बना था। सीडीओ ने कम्हरिया खुनखुन में खेल मैदान, अमृत वाटिका और निर्माणाधीन गोशाला का भी निरीक्षण किया।

कम्हरिया खुनखुन में पानी की टंकी का वॉल खराब होने का पता चलने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। देर शाम जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर कहा कि पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं कि सभी अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्र की पानी की टंकियों का निरीक्षण करें और ग्राम सचिव व प्रधान के संपर्क में रहें। इसके बाद भी अब तक उक्त गांव में अवर अभियंता नहीं पहुंचा। इस दौरान डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति, संयुक्त खंड विकास अधिकारी राम लखन वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close