कब्रिस्तान में मिला युवक का जला हुआ शव
कब्रिस्तान में मिला युवक का जला हुआ शव
सीतापुर। सदरपुर थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान के अंदर युवक का जला हुआ शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। युवक के शव के पास से डीजल की पिपिया और माचिस भी बरामद होने से मामला संदेहास्पद प्रतीत होता नजर आ रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। सदरपुर थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी 37 वर्षीय रफी अहमद गुरुवार रात अपने घर से बाहर निकला था। जिसके बाद गांव के बाहर कब्रिस्तान में उसका शव मिला। ग्रामीणों के मुताबिक, शव के पास से एक डीजल की पिपिया और माचिस की डिब्बी और फोन भी बरामद हुआ है। मृतक के भाई का कहना है कि उसका भाई रफी अहमद काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था।
जिसका इलाज भी चल रहा था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उसके पिता की कुछ माह पूर्व मौत हो गई थी। जिसके बाद वो गुमसुम रहने लगा था। आज उसका शव पठानी टोला में बने कब्रिस्तान में जला हुआ मिला है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मानसिक रूप से बीमारी की भी हकीकत की जा रही है। जल्द ही चीजे साफ हो जाएगी।
खेत में काम कर रहे किसान ने खाया जहर
इलाज के दौरान किसान की हुई मौत
सीतापुर। थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में खेत में काम करने गए किसान द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार वालों का कहना है कि सुबह खेतों में काम करने गए थे और उसके बाद वापस लौटे तो हालात बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां किसान की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों के मुताबिक, युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके की है। यहां एक किसान द्वारा खुदकुशी करने से परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम गजियापुर निवासी राम भरोसे रोजाना की तरह अपने खेतों में काम करने के लिए गया। परिवार वालों का कहना है कि खेतों में काम करने के बाद जब एक घण्टे बाद वह वापस घर लौटा तो उसने घर में कई उल्टियां की और हालत बिगड़ गयी। एम्बुलेंस की मदद से परिवार वालों ने सीएचसी एलिया में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों का कहना है कि किसान का किसी से कोई विवाद नही था और उसके बाद जहर खाकर आत्महत्या करना परिवार वालों के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर स्थित स्पष्ट हो सकेगी।