सपा की प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर को लेकर हुआ मंथन

सीतापुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में आगामी 09, 10जून को शुरू हो रहे दो दिवसीय “प्रशिक्षण शिविर” की तैयारी से सम्बंधित बैठक समस्त युवा प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों व् पदाधिकारियों के साथ आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव के द्वारा की गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी से प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर के मुख्य बिन्दुओं को बताया गया। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारी कार्यालय से प्रतिनिधि कार्ड प्रमुखता से जारी करायेंगे जिसके आधार पर शिविर में उनकी उपस्थिति दर्ज होगी बिना प्रतिनिधि कार्ड के किसी को भी शिविर में प्रवेश नही दिया जायेगा।
समस्त युवा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने सभी पदाधिकारियों की लिस्ट जिला कार्यालय में उपलब्ध करा दे, जिससे कार्यक्रम में उन सभी की उचित जिम्मेदारी तय कर दी जाय। नि.प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा दिग्विजय सिंह देव ने उपस्थित सभी यूथ पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया और कहा कि सभी साथी अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी से निभाएंगे जिससे कोई भी समस्या कार्यक्रम में उत्पन्न न हो, सभी साथी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक अनिल वर्मा, नि प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा दिग्विजय सिंह देव, अंकित त्रिवेदी, ओमेंद्र वर्मा, नि जिलाध्यक्ष युवजन सभा रिजवान अहमद, नि जिलाध्यक्ष छात्रसभा विनय यादव, रातेन्द्र सिंह, शेखर यादव, मो नादिर, अखिलेश यादव, नूर अहमद, अरशद खां, लवकुश, विपिन कुमार गौतम, नीरज यादव, शिवन सिंह, सौरभ यादव, गुलफाम अहमद, नवनीत वर्मा, विक्रम राज, राजवीर यादव, अंकित यादव, मो गुफरान, राना प्रताप यादव, रोहित कुमार, रवि कुमार त्रिवेदी, महेश रावत, वकील अहमद, दुर्गेश प्रजापति, निमल प्रधान, रजा सिंह, सत्यम मिश्र, रजनीकांत अंकेश कुमार सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।




