मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने बीजेपी जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगो को उनके ही फोन की मिस कॉल से जोड़ा

मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने बीजेपी जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगो को उनके ही फोन की मिस कॉल से जोड़ा
बुधवार को लगभग सौ से ज्यादा लोगों को जुड़वाने का किया काम
समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ! बुधवार को मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख व लखनऊ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला विन्धेश्वरी द्वारा भाजपा द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे जनसम्पर्क से जनसमर्थन अभियान के तहत लोगों को उनके मोबाइल से मिस काल कर अभियान से जुड़वाने का काम किया साथ ही लोगों को भाजपा की केन्द्र मे मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के किये गए अब तक कार्यों की उपलब्धियां भी गिनवाई चाहे व गरीबों के लिए सौभाग्य योजना हो जिसके तहत हर गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम किया या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना जिससे हर उस गरीब को छत मिली जो फूस के बंगले में रह रहे थे ऐसी तमाम योजना है जो भाजपा सरकार ने जन जन तक पहुंचाई ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि मोदी व योगी सरकार ने अयोध्या के राम मन्दिर जो किसी सरकार ने नहीं बनवाया लेकिन भारतीय जनता पार्टी व मोदी योगी की सरकार के कारण आज अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण चल रहा है इतना ही नहीं प्रदेश की योगी सरकार व मोदी सरकार ने विन्ध्याचल धाम, सोमनाथ मन्दिर, मथुरा जैसे हिन्दुओ के धार्मिक आस्था केन्द्रों के लिए भी करोड़ों का बजट देकर उन धार्मिक स्थलों का भी जीर्णोद्धार कराने का काम किया ओम् शुक्ल ने राजकीय बीज भंडार में भी जाकर सैकड़ों किसानों को उनके मोबाइल से मिस दिलवाकर उन्हें इस अभियान से जोड़ने का काम किया ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि वे अब तक 4 हजार लोगों को जुड़वां चुके हैं




