उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
हरगांव/सीतापुर। ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता स्थानीय बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कालेज के खेल मैदान पर सम्पन्न हुई। क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा तथा मंच का संचालन सुनीता यादव, बलबीर सिंह एवं रचना रस्तोगी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में संकुल सुर्जीपारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में कोमल, 100 मीटर दौड़ में खुशनुमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग पचास मीटर दौड़ में युवराज प्रथम, सौ मीटर दौड़ में साहिद प्रथम, दो सौ मीटर दौड़ में शिवम प्रथम, खो-खो बालक वर्ग में पिपराघूरी के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवम सिंह, 200 मीटर दौड़ में शिवम सिंह तथा कबड्डी में पिपराघूरी के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंशिका तथा कबड्डी में यूपीएस कटियारा की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग चक्का फेंक में यूपीएस गुरधपा का शिवाराज, बालिका वर्ग में यूपीएस हैदरपुर की साफिया खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद में यूपीएस फिरोजपुर का पुष्कर प्रथम, बालिका वर्ग में मौसमी यूपीएस पचेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में शुभम सिंह यूपीएस सुर्जीपारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर मीराबेहड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, मंत्री विनय कुमार गिहार, हरीश तिवारी, सौरभ कुमार, रामशंकर अवस्थी, बदर एखलाक, सुबोधमान, सूफिया, अमिता, संगीता कटियार, गौतम, इन्द्रसेन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close