नेत्रहीन किसान ने पड़ोसी पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप

सिधौली/सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुर्सी के एक दलित नेत्रहीन किसान ने पड़ोसी मत्स्य पालक पर उसकी कृषि-योग्य भूमि खुदवाकर अपने तालाब में मिला लेने का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
कुर्सी निवासी नेत्रहीन कृषक दिनेश कुमार ने उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि वह शारीरिक रूप से बहुत ही कमजोर व जन्मान्ध है तथा अनुसूचित पासी जाति का है। विपक्षी राजू कहार उसके खेत के पड़ोस के तालाब में मछली पालन का काम करता है। विपक्षी दिनेश के खेत की मिट्टी निकाल कर उसका खेत अपने तालाब में मिला लेना चाहता है। बीती रात को विपक्षी जे०सी०बी० लाकर उसके खेत को खुदवाने लगा। सूचना होने पर दिनेश कुमार ने 112 डायल कर पुलिस को बुलवाया। खेत की खुदाई तो तत्काल रूक गई परन्तु अब विपक्षी उसे धमकी दे रहा है कि वह उसे उसी जे0सी0बी0 से मिट्टी में दबा देगा। जन्मांध किसान ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।




