उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

सभी निकायों में जीतेगें भाजपा प्रत्याशी- मंयकेश्वर सिंह 

नामाकंन के अतिंम दिन भाजपा, सपा सहित अन्य दलों के 92 प्रत्याशियों ने किया नामाकंन
सीतापुर। नगर पालिका निकाय चुनाव में नामाकंन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों ने सभी निकायों में अपना नामाकंन पत्र जमा किए। इसके साथ ही अन्य सभी दलों के घोषित प्रत्याशियों ने भी नामाकंन पत्र आरओ के समक्ष जमा किया। भाजपा प्रत्याशियों के नामाकंन के पूर्व शहर के एक गेस्ट हाउस में प्रभारी मंत्री मंयकेश्वर शरण ंिसंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है। सभी कार्यकर्ता एक जुटता के साथ भाजपा के घोषित प्रत्याशियों को चुनाव जिताएगें। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि जिले की सभी निकायों में भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतेगें।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि विधान सभा, लोक सभा व ब्लाक प्रमुख के चुनावों की तरह निकाय चुनाव में भी भाजपा सभी सीटों पर परचम लहराएगी। बैठक के बाद नगर पालिका सीतापुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नेहा अवस्थी, खैराबाद की बेबी अभिषेक गुप्ता व हरगांव के हरिनाम बाबू मिश्रा ने अपना नामाकंन पत्र जमा किया। इस मौके पर जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी, यतीन्द्र अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मिश्रिख संवाददाता के अनुसार सपा भाजपा व बसपा प्रत्याशीयों ने नगरपालिका अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बीती रात घोषित हुए सभी पार्टियों की सूची ने अंतिम दिवश पर्चा भरा जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव, सपा प्रत्याशी सुनीता राजवंशी तथा बसपा प्रत्याशी कुन्ती देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी द्वारा शक्ती प्रदर्शन दिखाते हुए अपने कार्यालय से दल बल के साथ तहसील सभागार में अपना नामांकन दाखिल किया साथ में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव, रामगोपाल अवस्थी, नगर निकाय प्रभारी राजीव रंजन मिश्र, अंकित शुक्ल, विवेक सिंह, अजय भार्गव, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सिधौली संवाददाता के अनुसार आदर्श नगर पंचायत सिधौली से पूर्व चेयरमैन गंगाराम राजपूत ने हजारों समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन किया। इस मौके पर सिधौली विधायक मनीष रावत, एमएलसी पवन सिंह, ब्लाक प्रमुख राम बक्स रावत,नगर पंचायत सिधौली के प्रथम चेयरमैन डॉ अवधेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय मौर्यमौर्य, सुरेश बाजपेई, अवधेश अवस्थी, प्रदीप सिंह आरडी वर्मा (गुरुजी) सरदार गुरचरण सिंह मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी से रमेश यादव निर्दलीय उम्मीदवार आचार्य मनीष पांडे, गीता मिश्रा, व रामपाल भार्गव ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा। इसके अलावा कांग्रेस से हरप्रीत कौर, बसपा से शबनम और आम आदमी पार्टी से सुनीता सक्सेना ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अंर्तकलह से जूझ रही भाजपा और सपा
सीतापुर। निकायों में बेहद प्रतिष्ठापूर्ण कहे जाने वाले सीतापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के बेहद रोमांचक होने के आसार हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अभी जो चुनावी तस्वीर हैं, उससे साफ है कि इस बार के चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और बेहद चौंकाने वाले हो सकते हैं। भाजपा और सपा के प्रत्याशियों को अपने अपनों से ही जूझना होगा और उसके बाद विरोधी दलों के प्रत्याशियों से। भाजपा और सपा जैसे प्रमुख दलों से बागियों के चुनावी समर में आ जाने से मुकाबले दिलचस्प होने के आसार बन गए हैं।

भाजपा के बागियों ने ठोंकी ताल
निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा की खेमेबाजी उभर कर सामने आ गई है। सीतापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने नेहा अवस्थी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने अपना नामांनक भी दाखिल कर दिया है। इस सीट से टिकट की मांग करने वालों की एक लंबी लिस्ट थी। जिसमें पार्टी के लिए जमीन पर संघर्ष करने वाली पूनम मिश्रा का भी नाम था, लेकिन पार्टी ने पूनम मिश्रा और बबीता गुप्ता को दरकिनार कर नेहा अवस्थी पर दांव लगाया। सोमवार को पूनम मिश्रा और बबीता गुप्ता ने बगावत का झंडा उठा लिया। इन दोनों के साथ ही सीतापुर सदर सीट से विधायक और नगर विकास राज्यमंत्री की भाभी शबनम राठौर ने भी सोमवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूनम मिश्रा ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने एक आयातित प्रत्याशी हम पर थोप दिया है, जोकि समझ से परे है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा, लेकिन पार्टी प्रत्याशी तो भाजपा की सदस्य तक नहीं हैं। उन्होंने बेहद साफ और तल्ख लहजे में कहा कि मैं अपना नामांकन वापस नहीं लूंगी। वही महमूदाबाद नगर पालिका परिषद में टिकट न मिलने के बाद पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा के पुत्र अतुल वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा भरा। अब देखना यह है ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तरह कही बागी कोई गुल न खिला दे।

दो पूर्व विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर
समाजवादी पार्टी में व्याप्त अंर्तकलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। इस प्रतिष्ठापूर्ण सीट पर दो पूर्व विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चुनावी समर में एक ओर पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल की पुत्रवधू और पूर्व पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल हैं तो दूसरी ओर पूर्व विधायक राकेश राठौर की पत्नी नीलकमल राठौर हैं। दोनों ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है। यह दोनों प्रत्याशी खुद का सपा का अधिकृत प्रत्याशी बता रहीं हैं। इस संबंध में रिटर्निंग अफसर और एसडीएम सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि रश्मि जायसवाल और नीलकमल राठौर दोनों के ही नामांकन पत्र में सपा द्वारा दिया जाने वाला अधिकृत पत्र लगाया गया है। सपा का अधिकृत प्रत्याशी कौन है, इसका निर्णय नामांकन पत्रों की जांच के बाद होगा।

वायरल फोटो का सच
भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के ससुर मुनींद्र अवस्थी, पूर्व में सपा में रहे हैं और वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे हैं। नेहा अवस्थी पहचान भी यही है कि वह मुनींद्र अवस्थी और गोंदलामऊ ब्लॉक की प्रमुख नमिता अवस्थी की पुत्रवधू हैं। रविवार को नेहा अवस्थी का टिकट घोषित होते ही सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में माफिया अतीक अहमद के साथ मुनींद्र अवस्थी खड़े हैं। इस फोटो को लेकर सोमवार को कई मीडिया चौनलों में खबरें में भी चली हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों में इस बात की चर्चा तेज हो चली है कि मुख्यमंत्री क्या इसी तरह से प्रदेश को माफिया मुक्त करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close