बंथरा के सैदपुर पुराही में बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर को जीताने के लिए आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
बंथरा के सैदपुर पुराही में बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर को जीताने के लिए आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
ग्रामवासियों से की गई कौशल किशोर को तीसरी बार सांसद बनाने की अपील
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा के ग्राम सैदपुर पुरही मे बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे जुटे ग्रामीणों ने एक मत होकर मोहनलालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर को भारी बहुमत से जीतने की अपील की।
ग्राम सैदपुर पुरही मे मातादीन राजपूत घर के पास स्थित महादेव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में संदीप कुमार रावत भाजपा मिडिया प्रभारी की अगवाई मे मुख्य अथिति तारा चंद रावत, बिरेन्द्र रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता भवानी सिंह, बौद्ध संघ के अध्यक्ष भंते, रमेश रावत, गाँव के अनिल पाण्डेय, रामपाल राजपूत बीरकांत रमेश, श्यामू मौर्य आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहें।भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर को जिताने के लिए अपील की गई।