भाजपा सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेक योजनाएं- नरेन्द्र

भाजपा सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेक योजनाएं- नरेन्द्र
दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने दिव्यांगों को वितरित की मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल
चित्र परिचय-दिव्यांग को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरित करते अतिथि।
सीतापुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नरेन्द्र कश्यप ने शुक्रवार को दिव्यांगजन सशक्तीरण विभाग द्वारा आयोजित मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उप्र सरकार के नेतृत्व में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अनेक योजनाएं दिव्यांगों के लिये संचालित करता रहता है। पूरे उप्र में मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल को वितरित करके दिव्यागों के जीवन को आसान और सफल बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू, कारागार मंत्री उप्र शासन सुरेश राही एवं विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने भी अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया।
इसके पश्चात मंत्रीगणों एवं विधायक रामकृष्ण भार्गव ने मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण करते हुये दिव्यांगों को माला व हेलमेट पहनाकर उन्हें प्रमाण-पत्र भी वितरित किया। कार्यक्रम में कुल 80 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, 78 ट्राईसाइकिल, 20 बैशाखी, 05 व्हील चेयर एवं 05 श्रवण यंत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर उप निदेशक दिव्यांगजन मोनिका लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रवि शंकर गिरि, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रामजीवन जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।



