बूथ शक्तिकरण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन

बूथ शक्तिकरण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी की बूथ शक्तिकरण कार्यक्रम के तहत रविवार को विधानसभा की कार्यशाला बैठक बीजेपी जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा रहे। इस बैठक का उद्देश्य है कि बूथ स्तर की सभी समितियों को सशक्त करना है।
साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने और उसे सीएम और पीएम योगी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम करना है। इस विधानसभा कार्यशाला कार्यक्रम की संयोजक जया सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं कार्यक्रम के प्रति जोश के साथ काम करें।
इस कार्यशाला के तहत सभी शक्ति केंद्र के संयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी व बूथ के जो कार्यकर्ता हैं उनको बूथ मजबूत करने हेतु पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों को सुदृढ़ करने हेतु उपरोक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सीतापुर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह, संदीप अवस्थी, महेश वर्मा, आकाश अग्रवाल, श्रवण शुक्ला मंडल कमेटी, मंडल टोली,सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रवासी विस्तारक, मोर्चा के अध्यक्ष जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम पांडे अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष समीर रिजवी बबिता गुप्ता पल्लव गुप्ता ममता डोडेजा, अर्चना सिंह, सरिता सिंह, अनिशा तेजवानी, श्रेयांश सिंह ऋषभ त्रिवेदी अंशु मिश्रा पंकज सिंह निखिल त्रिवेदी सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे।




