उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

कृष्णा नगर कोतवाल अपने व्यवहार से अन्य पुलिस कर्मियों के लिए पेश कर रहे हैं नजीर

कृष्णा नगर कोतवाल अपने व्यवहार से अन्य पुलिस कर्मियों के लिए पेश कर रहे हैं नजीर

जनता के साथ मित्रवत व्यवहार कर दूर कर देते हैं लोगों की समस्या

दिल्ली से भटक कर लखनऊ आ गई मानसिक रूप से कमजोर महिला को उसके परिजनों को बुलाकर सौंपा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। पुलिस का नाम आते ही दिमाग एक खतरनाक छवि लोगों के जहन में बन जाती है और इसके लिए पुलिस ही खुद जिम्मेदार भी क्योंकि चंद वर्दीधारियों खराब आचरण और व्यवहार के कारण पूरे विभाग की छवि खराब हो जाती है। पुलिस की छवि को जनता के मददगार और शुभ चिंतक के रूप में बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं कृष्णा नगर कोतवाल।

कृष्णा नगर कोतवाली के प्रभारी विक्रम सिंह से अन्य पुलिस कर्मियों को सीखना चाहिए कि पुलिस की नौकरी कैसे होती है। उत्तर प्रदेश में तैनात पुलिस कर्मियों में ज्यादातर ऐसे दरोगा सिपाही कोतवाल होते हैं जिन्हें जनता के दुखदर्द से कोई लेना देना नहीं होता है यहाँ तक की जनता भी इन पुलिस कर्मियों के पास जाने से भय खाती है। वहीं कृष्णा नगर कोतवाली के प्रभारी विक्रम सिंह गरीब जनता के हमदर्द माने जाते हैं।

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के आसपास ठेले खुंचे लगाने वालो से शुक्रवार को जब खुद कोतवाल ने पूछा कि आपको कोई परेशानी तो नहीं होती है इस पर इन छोटे दुकानदारों की आंखे भर आईं। दुकानदारों ने बातचीत में कहा कि साहब बहुत अच्छे है बस यही कहते हैं कि सड़क से थोड़ा हटकर दुकान लगाओ ताकि आने जाने में लोगों को परेशानी ना हो और जाम भी ना लगे। शहीद पथ से बाराविरवा नहर तक लगने वाला भीषण जाम जिसमें लोगों को घंटों जूझना पड़ता था जनता को उस जाम से भी काफी हद तक निजात मिल गई है।

शुक्रवार को कृष्णा नगर कोतवाल विक्रम सिंह ने एक बार फिर सराहनीय कार्य किया। दिल्ली से भटककर लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र बाराविरवा लेबरमंडी में उन्होंने बदहवास अवस्था में दिखी मंदबुद्धि युवती को महिला पुलिस कर्मियों द्वारा थाने पर लाकर उसे चाय पानी नाश्ता खाना इत्यादि देकर सेवा सत्कार किया। पुलिस ने बताया कि युवती के दाहिने हाथ पर मो०नं० गुदा हुआ है जिसके माध्यम से परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया है। महिला के परिजनो के दिल्ली से आने के बाद उसको उनके सुपुर्द कर दिया गया । महिला के परिजनों ने भी कृष्णा नगर पुलिस की जमकर सराहना की।

Related Articles

Back to top button
Close