उत्तर प्रदेश

वाह रे बिजली विभाग! पहले कई शिकायतों के बाद टूटे तारों को जोड़ा फिर दुर्घटना के लिए खुला छोड़ दिया

  • बिजली के खुले तारों की वजह से नगरिया ठाकुरगंज में कभी भी घट सकती है बड़ी घटना

लखनऊ। (Rahul Tiwari) प्रदेश सरकार विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रही है वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी आम जनता की जान को खतरे में डालने से बाज नही आ रहे हैं। ठाकुरगंज विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले नगरिया इलाके में ऐसी ही बड़ी लापरवाही सामने आई है यहां पर डॉ एसआर अली की क्लीनिक है जहां पर कुछ दिन पूर्व विधुत सप्लाई के तार टूट गए थे जिन्हें के शिकायतों के बाद सही तो कराया गया पर तारों को विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कवर्ड तक नही किया और किसी दुर्घटना के लिए खुला ही छोड़ दिया।

यहां पर डॉ की क्लीनिक होने के साथ ही घनी आबादी है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शायद इससे कोई लेनादेना नही और उनका ध्यान सिर्फ अवैध धन उगाही पर ही रहता है। अब सवाल ये उठता है कि अगर नगरिया इलाके में इन खुले बिजली के तारों की वजह से कोई बड़ी घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? इसका जवाब ना तो ठाकुरगंज विधुत उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता के पास है और ना ही स्थानीय अवर अभियंता के पास। नगरिया ठाकुरगंज के निवासियों ने सिस गोमती के मुख्य अभियंता से इस समस्या का समाधान कराने व इसके लिए जिम्मेदार लापरवाह बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है ताकि भविष्य में दुबारा ऐसी लापरवाही ना हो।

Related Articles

Back to top button
Close