सेमरी मे चरम पर भ्रष्टाचार, पंचायत भवन निर्माण अधूरा, अधिकारी भी बेपरवाह

सेमरी मे चरम पर भ्रष्टाचार, पंचायत भवन निर्माण अधूरा, अधिकारी भी बेपरवाह
कम्प्यूटर व फर्नीचर का पता नहीं, गंदगी की भी है भरमार
रामपुर मथुरा/सीतापुर। विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरी में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के संबंधित जिम्मेदार शासन की योजनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। हकीकत देखी जाए तो शासन से मिलने वाली सुविधाएं यहां नदारद हैं। बात करे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन की तो सेमरी में पंचायत भवन का निर्माण भी अधूरा है।
जबकि पिछले प्रधानी कार्यकाल से निर्माण हो रहा है। हाल यह है कि अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, जबकि बाहर दीवार पर कायदे से पेंटिंग करके सूचना पट्ट लिखवा दिया गया है। जिस पर सचिव व पंचायत सहायक के मिलने का समय लिखा हुआ है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने हवा हवाई साबित कर दिया है। पंचायत भवन के लिए कंप्यूटर सिस्टम व फर्नीचर की भी खरीद के लिए धनराशि निकाली गई थी लेकिन पंचायत भवन में कंप्यूटर सिस्टम व फर्नीचर कुछ भी नही है।
इसी तरह ग्राम पंचायत में पूर्व में तैनात पंचायत सहायक ने त्यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद जिम्मेदारों की लापरवाही से अभी तक नया सहायक भी नहीं चुना गया है। ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था धड़ाम है। नालियों की सफाई नहीं होती है चारों ओर गंदगी की भरमार है, जिससे मच्छर पनप रहे हैं। जिससे बीमारियां उपजेँगी लेकिन जिम्मेदार सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उक्त के सम्बन्ध में पंचायत सचिव सविता यादव ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत में पूर्व में तैनात सचिव के द्वारा पंचायत भवन की मूल पत्रावली नहीं मिली है।
जिस वजह से हम यह स्पष्ट नहीं कर सकते हैं कि इसके निर्माण पर कितना पैसा खर्च किया गया है। वर्तमान स्थिति में पंचायत भवन का निर्माण तो अधूरा ही है।




