डीएम साहब! जरा एक नजर बंथरा के रामदासपुर गांव पर भी डाल लीजिए

अधिकारियों की सांठगांठ से यहां दबंगों ने कब्जा रखी है 40 बीघे सरकारी जमीन
समग्र चेतना
लखनऊ। डीएम साहब!आप आमतौर पर काफी सक्रिय अधिकारी हैं कई मामलों में आप ने स्वयं मौके पर पहुंच कर दबंगों और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की है,साहब अपनी नजर सरोजनीनगर तहसील के रामदासपुर गाँव पर भी घुमा दीजिए जहां पर लगभग 35 से 40 बीघा ग्राम समाज की जमीन पर गाँव के कुछ दबंगों का कब्जा है उसे भी कब्जा मुक्त करवा दीजिये तो यहां के लोगों का भी भला हो जाएगा।
सरोजनीनगर तहसील के रामदासपुर गाँव में 35 से 40 बीघा सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा है इसमें से कुछ जमीन तो मोहान लखनऊ रोजवहा नहर के किनारे है। अगर ये सरकारी जमीन से लोगों का कब्जा हट जायेगा तो रामदासपुर गाँव में भी बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल व गौ आश्रय केन्द्र बन जायेगा। इस खेल कूद के मैदान होने से गाँव के बच्चे खेल कूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
इतना ही नहीं इस रामदासपुर गाँव में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है गाँव के लोगों को कूड़ा डालने के लिए सार्वजनिक कूड़ा घर तक नहीं है। लेकिन ग्राम समाज की जमीन पर लोगों का कब्जा जरूर है गाँव के लोग गाँव में बने तालाब में कूड़ा फेंक रहे हैं और तालाब को पाट रहे हैं। तालाब पटने से घरों का व गाँव की नालियों का पानी कहाँ जायेगा और एक दिन भायावह स्थिति पैदा होगी। तालाब में कूड़ा डालें जाने से गंदगी के साथ साथ संक्रमण की बीमारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है लेकिन कोई न देखने वाला है न कोई सुनने वाला है।
ब्लॉक के अधिकारी गाँव के विकास की स्थिति जानने के कभी भी जमीनी हकीकत नहीं देखना पसंद नहीं करते न ही कभी गाँव का दौरा करते हैं।



