Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
कुणाल शुक्ला हत्याकांड: बन्थरा पुलिस सवालों के घेरे में



ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि स्वास्तिक एसोसिएट नामक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस, बन्थरा पुलिस के लिए मानो दूसरा थाना बन चुका था। त्योहारों पर पुलिसकर्मी यहां लाइन लगाकर मिठाई और महंगी शराब की बोतलों का उपहार लेते देखे जाते थे। यही नहीं, रात्रि भोज का आनंद लेने के बाद कई पुलिसकर्मी रातभर वहीं रुकते भी थे। एक विशेष सूत्र ने हमें कुछ तस्वीरें भेजी हैं जिनकी है पुष्टि नहीं करते लेकिन इसकी जांच जरूर होनी चाहिए।
कुणाल शुक्ला हत्याकांड के बाद यह सवाल और गहरे हो गए हैं कि क्या पुलिस की कथित मिलीभगत ने इस अपराध को जन्म दिया। ग्रामीणों की चर्चाओं में यह भी सामने आया है कि घटना के बाद मृतक का मोबाइल और DVR बरामदगी की कहानी भी संदेहास्पद लगती है।

स्थानीय लोग कहते हैं कि बन्थरा क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ कोई नई बात नहीं है। यदि कोई नागरिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, तो उसे फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है। यही कारण है कि लोग अब खुलेआम कहने लगे हैं—“कहीं खाकी ही खाकी को तो नहीं बचा रही?