बंथरा में नहीं थम रहा है अवैध शराब का धंधा

- कई लोगों की जा चुकी है शराब कांड में जान फिर भी नहीं चेत रही है पुलिस
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र के चर्चित एक गांव में धड़ल्ले से शराब का व्यापार किया जा रहा है। दरअसल लतीफ नगर मे फिर एक बार शराब का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि लतीफ नगर में देसी शराब का अनुज्ञापी सुबह से ही महंगे दामों में दारू बेचने का कार्य करवाता है।अभी कुछ दिन पहले लतीफ नगर में इस तरह से फल फूल रहे अवैध व्यापार में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।
बावजूद इसके पैसों के बल पर शराब अनुज्ञापी शराब में मिलावट कर लोगों को जहर पिलाते रहते है। प्रशासन के इस तरह मौन होने के चलते आम जनमानस में काफी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि इस ठेके पर रोजाना सुबह से लेकर रात तक दारू का धड़ल्ले से व्यापार होता है।
यह मामला सिर्फ लतीफ नगर का ही नहीं है। बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग सभी ठेकों पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले मे अनुज्ञापी अखिलेश ने बताया कि जानकारी लगते ही सेल्समैन को निकाल दिया है।




