बंथरा में खुलेआम कांटे जा रहे सरकारी पेंड़ विभाग, मौन

वन विभाग से एनएचआई ने पेड़ काटने के लिया परमिशन ,
जिनपर सफेदपोशधारी चला रहे आरा
लखनऊ। लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क के किनारे वन विभाग द्वारा दशकों पुराने लगाए गए नाना प्रकार के पेड़ों को एनएचआई विभाग ने पेड़ काटने के लिए परमिशन ली थी। जिन पर कुछ सफेदपोशधारियों द्वारा खुलेआम दिनदहाड़े आरा चलाकर धाराशाही किया जा रहा है और सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनी में सड़क के किनारे शीशम सागौन यूकेलिप्टस जंगल जलेबी सहित आदि पेड़ वन विभाग द्वारा दशकों को पहले लगाए गए थे।
जिनको एनएचआई विभाग द्वारा एलिवेटेड बन रही सड़क में पड़ने की वजह से वन विभाग से कटाने के लिए परमिशन लिया गया था। एनएचआई द्वारा इन पेड़ों को तो नहीं कराया जा सका लेकिन कुछ सफेदपोशधारी लकड़ी माफियाओं द्वारा खुलेआम सोमवार से लेकर मंगलवार की शाम तक आरा चलाकर कटवा कर लकड़ी बेची जा गई आगे भी यह काम जारी रहेगा ऐसी चर्चाएं चल रही हैं।
स्थानीय लोगों की माने तो लकड़ी की कटान सोमवार से हो रही है और जैसे ही लकड़ी काटी जाती है ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बेचने के लिए भेज दी जाती है जिसे किसी प्रकार की धरपकड़ मौके पर ना की जा सके। अभी तक वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ों में दो सागौन दो यूकेलिप्टस 4 से 5 चिलवल जंगल जलेबी सहित अन्य पेड़ों को काटकर भेज दिया गया है। एन एच आई के अधिकारी और कर्मचारी कहां कुंभकरण की नींद सो रहे हैं।
इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।कहीं इन लकड़ी माफियाओं और एनएचआई की मिलीभगत से तो नहीं सरकारी संपदा को धारा शाही कर शासन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय फॉरेस्टर विनोद से बात की तो उन्होंने बताया एलिवेटेड सड़क के निर्माण में पेड़ आ रहे थे। इसके लिए सड़क का काम कर रही एनएचआई ने वन विभाग से पेड़ कटाने के लिए परमिशन ले लिया था।
जब फॉरेस्टर से सवाल किया कि एनएचआई नहीं कुछ लकड़ी माफिया अवैध तरीके से इन पेड़ों को कटा रहे हैं तो उन्होंने कहा गलत है इस पर एनएचआई को लिखित कार्रवाई करनी चाहिए।इस संबंध में थाना प्रभारी बंथरा डॉ आशीष कुमार मिश्रा से बात कि तो उन्होंने कहा एनएचआई को पत्राचार कर लिखित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखूंगा और जिसने भी अवैध तरीके से सरकारी पेड़ों को कटवाया है उनपर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जिस तरीके से सरकारी संपदा पर लकड़ी माफिया खुलेआम अपनी जागीर समझ कर आरा चलवा रहे हैं इससे हर कोई हैरत में पड़ा हुआ है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद सरकारी पेड़ों को खुलेआम कटाकर बेचा जा रहा है इससे हैरानी की बात और क्या हो सकती है।




