उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा के लोनहा गाँव में तीन घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा के लोनहा गांव में बीती रात 3 घरों में ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखी नकदी के साथ जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। सुबह होने पर जानकारी होते ही पुलिस को खबर की गई जिस पर पुलिस ने तीनों घरों में जाकर जांच पड़ताल की। घटना के मुताबिक लोनहा गांव के रहने वाली रामेश्वरी पत्नी रामदास के घर का ताला तोड़कर घर में रखे हुए ₹2000 उठाने के बाद घर में रखा हुआ सारा सामान बाहर तितर-बितर कर दिया, वही सतीश पुत्र हेमराज के घर में घुसकर ₹8000 पायल पर हाथ साफ कर दिया इसके अलावा शिव कुमार पुत्र कल्लू के घर से चांदी की पायल, लच्छा व सोने की झुमकी उठा ले गए।

सुबह होने पर घर वालों को जब जानकारी हुई तो बिखरा सामान देखकर सन्न रह गए। सूचना पाकर पहुंची बंथरा पुलिस ने जांच पड़ताल करने के साथ जल्द ही चोरों का पता लगाने की बात कही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन होने वाली चोरियों पर किसी भी तरह से पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस की रात्रि गश्त पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाये हैं।

Related Articles

Back to top button
Close