उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में बेखौफ चोरों ने दो घरों पर किया हाथ साफ

बंथरा में बेखौफ चोरों ने दो घरों पर किया हाथ साफ

हजारों के जेवर और नगदी चोरी

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा में अपराधों का सिलसिला बदस्तूर जारी है इससे पहले इसी थाना क्षेत्र के हरौनी क्षेत्र में गुड़वा गाँव में दो घरों में चोरियों का खुलासा अभी हरौनी पुलिस कर भी नही पाई कि एक माह बाद गुरुवार की रात बेखौफ चोरों ने इसी थाना क्षेत्र के ही एक गांव के दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए कीमत के जेवर और नगदी पार कर दी।

घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो वह भी भागकर मौके पर पहुंची और छानबीन की। लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं लगा सकी। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी राजगीर मिस्त्री कल्लू गांव के बाहर पशुपालन कर रखा है। कल अपनी पत्नी के साथ यहीं रहते हैं जबकि उनका बड़ा बेटा छोटू परिवार के साथ गांव के ही पुराने मकान में रहता है। बताया गया कि गुरुवार की रात छोटू अपनी पत्नी के साथ घर की छत पर सो रहा था। इसी बीच कुछ अज्ञात चोर पीछे के ही रास्ते से उनके घर में दाखिल हुए और कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला काट कर उसमें मौजूद गहने और कुछ नगदी उठा ले गए।

वहीं चोरों ने उनके पड़ोसी दुधहा उर्फ खन्ना के घर भी धावा बोला और यहां से भी तमाम कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ितो को घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अपनी छानबीन की पर चोरों का कुछ पता नहीं लगा सकी। एक ही रात चोरी की इन दोनों घटनाओं को लेकर ग्रामीणो में काफी दहशत बन गई है। लोगों को कहना है कि पुलिस को गांवों में गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अगर नियमित रूप से गांवों में रात्रि गश्त करे तो है तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
Close