बंथरा पुलिस बनी अंजान, वन तस्कर खुलेआम कर रहे हैं हरे पेड़ों की कटान

कान में उंगली डाले बैठे हैं वन विभाग के अफसर
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। बन्थरा के हरौनी गाँव में बंथरा पुलिस और वन विभाग के अफसरों की मिलीभगत से लकड़ी तस्कर खुले आम हरे पेड़ों पर आर चला रहे हैं।अब तक सैकड़ो पेड़ काटे जा चुके हैं और वन विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं।
बंथरा क्षेत्र में इस समय लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि ये तस्कर अब तक सैकड़ों हरे भरे पेडों को कटवा चुके हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि क्षेत्र में पेड़ों की जो अवैध तरीके से कटान की जा रही उसमे बंथरा पुलिस का पूरा संरक्षण है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी रेंजर और डीएफओ को कई बार दी जा चुकी है पर कोई भी झांकने तक नही आया।
ग्रामीणों का कहना है वन के जिम्मेदार अफसरों की इसमें पूरी मिलीभगत तभी तो शिकायत के बाद कार्यवाही तो दूर वन विभाग का कोई अधिकारी यहां झांकने तक नही आया है। इस सम्बन्ध में जब डीएफओ लखनऊ से बात की तो उन्होंने कहा अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जायेगी लेकिन शाम तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई



