बंथरा पुलिस ने किया एक वर्ष पूर्व पान मसाले से भरे पिकप डाले को लूटने के मामले का खुलासा
बंथरा पुलिस ने किया एक वर्ष पूर्व पान मसाले से भरे पिकप डाले को लूटने के मामले का खुलासा
इंस्पेक्टर बंथरा के नेतृत्व में पुलिस ने बारा बिरवा चौराहे से एक लुटेरों को गिरफ्तार
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। एक वर्ष पूर्व बंथरा क्षेत्र से पान मसाला भरा पिकअप डाला लूट कर गायब हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बंथरा पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।
खुलासे की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बंथरा डॉ आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बंथरा क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व पान मसाले से भरा पिकप डाला लूटने वाला शातिर बदमाश बारा बिरवा चौराहे पर मौजूद हैं और फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ रात्रि समय करीब साढे ग्यारह बजे
बारा बिरवा चौराहे पर दबिश देकर वहां से अभियुक्त नूर आलम उर्फ रिजवान निवासी ग्राम अकबरपुर थाना तंबौर जनपद सीतापुर जिसका हाल पता अजीत नगर थाना मड़ियावा जनपद लखनऊ है को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ बंथरा थाने में 394/21 धारा 395, 412 में मुकदमा दर्ज और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर 2021 की रात में कंपनी की गाड़ी संख्या यूपी 78 डीटी 5722 पिकअप जिस पर कमला पसंद पान मसाले की बोरियां लदी थीं कस्बा बंथरा में पेट्रोल पंप से पहले कानपुर की ओर जाते समय रात में कार सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा लूट कर ले जाने का मुकदमा कृष्णा नगर निवासी अशोक के द्वारा दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त जावेद अहमद सलमान रिजवान उर्फ ललन चुनना सफीक और शेरा के नाम प्रकाश में आने के कारण मुकदमें को धारा 395 में तरमीम कर दिया गया था। शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बंथरा के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय चतुर्वेदी,उप निरीक्षक मुन्नालाल, आरक्षी रामानंद एवं सर्विलांस टीम दक्षिणी जॉन के उप निरीक्षक सुबोध कुमार, आरक्षी सुनील कुमार व आरक्षी रविंद्र कुमार मौजूद रहे।




