हरौनी पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

राहुल तिवारी
लखनऊ। प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार सहिंता लगने का असर राजधानी की सड़कों पर भी दिखने लगा है। जहां प्रचार होर्डिंगों से पटी सड़कें अब साफ दिखने लगी हैं वहीं चौराहो पर पुलिस भी सक्रिय होकर चेकिंग करती नजर आ रही है। इसी क्रम में बन्थरा की हरौनी में भी चौकी इंचार्ज मुन्नालाल के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
आचार संहिता लगने के बाद बन्थरा पुलिस ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अपनी कमर कस ली है। वहीं पुलिस लगातार संदिग्ध वाहनों की भी लगातार चेकिंग करने में जुट गयी है। इसी क्रम में बन्थरा थाना क्षेत्र की हरौनी पुलिस चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल ने देर रात नारायणपुर फतेगंज मार्ग पर चेकिंग लगाकर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की और नियमो का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया। पुलिस टीम ने कई वाहन चालकों को चेतावनी भी दी।




