शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए बांदा पुलिस ने कसी कमर

- चुनाव को प्रभावित करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
- एसपी ने भ्रमण कर पोलिंग बूथों का लिया जायजा
बांदा। विधान सभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन ने कवायदें तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सदर और बबेरू विधान सभा क्षेत्रों के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का भ्रमण करते हुए पोलिंग बूथों का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए मतदान दिवस पर बिना किसी डर और लालच के मतदेय स्थल आकर मतदान करने का आह्वान किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने चेतावनी दी कि निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आगामी 23 फरवरी को जनपद की चारों विधान सभा क्षेत्रों बांदा सदर, बबेरू, तिंदवारी और नरैनी (सुरक्षित) में चौथे चरण में मतदान होगा। जनपद की चारों विधान सभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियां तेज कर दीं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भारी पुुलिस फोर्स के साथ सदर विधान सभा क्षेत्र के कोर्रही व कैरी तथा बबेरू विधान सभा क्षेत्र के कोर्रम, आलमपुर, बगेहटा और मुरवल आदि गांवों का भ्रमण करते हुए पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
बूथों का भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही रजिस्टर नंबर-8 का भौतिक सत्यापन किया। गांवों में पोलिंग बूथों का सत्यापन करने के साथ ही एसपी ने ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों से संवाद करते हुए बिना किसी लालच और बेखौफ होकर मतदान का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव में जाकर ग्राम प्रधानों तथा गांव के लोगों से बातचीत करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
एसपी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की जरूरत है। मतदान दिवस पर बिना किसी डर, खौफ एवं लोभ लालच के मतदेय स्थल पर आकर मतदान करें। उन्होंने निर्धारित प्रारूप और रंग में मतदान केंद्र का नाम, मतदेय स्थल की संख्या, हिस्ट्रीशीटर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जिले की सीमा के बाहर या जेल भिजवाने की कार्रवाई करने को लेकर थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए।
*समग्र चेतना के लिए बांदा से*
*अनिल सिंह गौतम की रिपोर्ट*




