बंथरा में दर्जनों गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल

- कमीशनखाेरी के कारण शुरू होकर रूक गया सड़क को दुरूस्त करने का कार्य
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग से दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क का हाल बद से बदतर है। यह इकलौती सड़क है जिससे क्षेत्र के लगभग सभी गांव जुड़े है। गांव के लोगों ने कई बार शासन से प्रशासन तक इस सड़क को बनवाने के लिए गुहार लगाई। बावजूद इसके अभी तक सड़क का दुरस्तीकरण नहीं हो पाया है। बताया जाता है अभी हाल ही में इस सड़क का मरम्मतीकरण करने के लिए ठेकेदारों को पैसा आवंटित हुवा था। और सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था। लेकिन लगभग 25 दिनों से इस रोड को अधूरा बनाकर ठेकेदारों ने छोड़ दिया है।
घटिया सामान से इस सड़क को बनाया जा रहा था न जाने फिर किन्ही कारणों से आधा अधूरा ही बना कर छोड़ दिया गया है। सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इन गड्ढों को भरने के लिए ठेकेदारों ने रोड़ा डाला था। इस रोड़े युक्त गिट्टी में मोटरसाइकिल व साइकिल सवार फिसल कर गिर रहे है। कई लोगों को गंभीर चोटे आ चुकी है। लेकिन प्रशासन इस ओर अपनी आंख नहीं खोल रहा है। गांव के निवासी कई युवको ने बताया कि सड़क पर आए दिन घटना होने का अंदेशा बना रहता है। कई लोग सड़क पर गिरकर जोखिम भी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सड़क का कार्य पुनः शुरू नहीं किया गया है।



