आजादी के पूर्व की पुस्तको को संरक्षित करने की आवश्यकता- राजेश वर्मा

सांसद सहित अन्य अधिकारियों ने किया पुस्तकालय व वाचनालय के जीणोद्धार का उद्घाटन
सीतापुर। शहर के जीआईसी कालेज के गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय जीर्णाेद्धार के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष अनूप कुमार तिवारी, डीआईओएस कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह, उप प्रधानाचार्य जीआईसी, विशिष्ट अतिथि आनंद विक्रम सिंह, वित्त अधिकारी माध्यमिक एवं बेसिक सीतापुर राघवेंद्र सिंह ने एक साथ मां सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन करने के पश्चात पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि को राजेश वर्मा को लेफ्टिनेंट खान शादाब जमीर के द्वारा बैज लगाकर अनूप तिवारी को अंग वस्त्र, डॉक्टर नरेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी वाचनालय एवं पुस्तकालय के उद्घाटन करने के पश्चात जब मैं पुस्तकालय का अवलोकन कर रहा था तो उसमें आजादी के पूर्व की अनेकों अनेक ऐसी पुस्तकें हैं। जिन को संरक्षित करने की आवश्यकता है। मंचस्थ सभी अतिथियों को बैज, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र शिक्षकों द्वारा भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का स्वागत अभिभाषण कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जीआईसी सन 1864 से स्थापित विद्यालय हैं।
इस विद्यालय की प्रतिभाएं विभिन्न आयामों में राष्ट्र के नवनिर्माण में महती भूमिका निभाई है और निभा रहे हैं। पुस्तकों के संग्रह में पौराणिक किताबें, उर्दू, साहित्य कवि नामा, ब्रिटिश काल की गजट, पुरानी किताबों को लगभग 500 को बाइंडिंग कराके सुरक्षित किया गया। इस पुस्तकालय में लगभग 3500 पुस्तकें हैं। सांसद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त शिक्षकों को प्रश्न पत्र देकर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष कुमार कश्यप के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता ललित श्रीवास्तव, महेश शर्मा सहित समस्त शिक्षक स्टाफ समस्त एनसीसी कैडेट्स एवं समस्त स्काउट गाइड के बच्चे उपस्थित रहे।



