उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बीच बराव करने गए प्रधान प्रतिनिधि पर विरोधियों ने किया हमला

गोंदलामऊ/सीतापुर। संदना इलाके के ग्राम पंचायत पारा में बीच बराव करने पहुँचे प्रधान प्रतिनिधि से ग्रामीणों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का प्रधान प्रतिनिधि ने खण्डन करते हुए थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। बताते चलें कि पूरा मामला संदना इलाके के पारा गाँव का बताया जा रहा है। जहां पर पिछले 5 दिन से गाँव के कुछ ग्रामीण लड़ाई झगड़ा कर रहे थे।

प्राथमिक विद्यालय के पास कुछ ग्रामीणों द्वारा लडाई झगड़ा किया जा रहा था।ग्रामीणों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार को लड़ाई झगड़े की सूचना दी गयी। मामले में प्रधान प्रतिनिधि सुबह करीब 9.30 बजे प्राथमिक विद्यालय पहुँचे। जहां पर पहले से मौजूद ओमप्रकाश पुत्र अयोध्या प्रसाद, अनुज सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह, अरुण सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह, अमर पाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी उपरोक्त आपस मे झगड़ा कर रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा झगड़े का बीच बराव करने में उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि पर हमला कर दिया गया।

पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पुत्र रामखेलावन ने थाना संदना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि जानकारी मिली है, जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close