उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

डग्गामार वाहनों के विरूद्ध एआरटीओ ने की कार्यवाही, कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

डग्गामार वाहनों के विरूद्ध एआरटीओ ने की कार्यवाही

सीतापुर। जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने के दृष्टिगत एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वितीय दल संजय कुमार गुप्ता द्वारा लहरपुर में डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। एआरटीओ ने बताया कि विद्यालय में अनाधिकृत रूप से चलायी जा रही 2 मारूती वैन को लहरपुर थाने में सीज करने की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त 2 ओवरलोड वाहन तथा 1 जेसीवी को भी सीज किया गया। साथ ही सिधौली में 2 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया।

एआरटीओ ने बताया कि डग्गामार वाहनों तथा टैक्स न जमा करने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस के समन्वय से कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि जनपद सीतापुर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

अब तक की गयी कार्यवाही के अन्तर्गत शहर कोतवाली परिक्षेत्र में 7 लहरपुर में 2, महोली में 3, पिसावां में 1 तथा सिधौली महमूदाबाद में 2-2 समेत कुल 17 अनाधिकृत वाहन स्टैण्डो को हटाया गया है जिसमें 9 लोगो के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 4 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं साथ ही 23483 वाहनों का चालान करते हुए 434 वाहनों का विभिन्न थानो में निरूद्ध करने की कार्यवाही की गयी है जिसके अन्तर्गत 2 करोड़ 15 लाख 12 हजार 4 सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया। यातायात निरीक्षक ने बताया कि अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
दबंगों ने भाजपा नेता के बेटे को जमकर पीटा
सीतापुर। कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी समारोह में गए बीजेपी नेता के बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां गाड़ी को पार्किंग में लगाने को लेकर बीजेपी नेता के बेटे और दूसरे पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। घटना में घायल बीजेपी नेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक इलाके के कांशीराम कॉलोनी के निकट स्थित द नारायण गेस्ट हाउस में बीजेपी नेता और संगठन महामंत्री अशोक राठौर के बेटे ऋषभ राठौर अपनी कार से एक शादी समारोह में शामिल होने गेस्ट हाउस गया था। बीती रात गेस्ट हाउस से वापस आते समय जब पार्किंग से अपनी गाड़ी निकाल रहे थे तो मोहल्ला सदर बाजार निवासी राजन राठौर अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां पहले से खड़ा था और गाड़ी निकालने को लेकर दोनो में विवाद हो गया। राजन राठौर और उसके साथियों ने बीजेपी नेता के बेटे को जमकर लात घूसों और बेल्ट से पीट दिया जिससे वह खून से लहूलुहान हो गया। घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने पिता को मामले की जानकारी दी। बीजेपी नेता में कोतवाली में सभी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की और बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और वारदात में शामिल सभी हमलावरों को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close