समय बदला सरकारें बदली पर नही बदले उन्नाव जिले के हालात

10 साल से बीजेपी के प्रतिनिधियों को चुनने के बाद भी बदहाल है बिजली, पानी व सड़क की व्यवस्था, ग्रामीणों को महज 5 से 6 घंटे ही मिल रही है बिजली
राहुल तिवारी
लखनऊ। समय बदला सरकारें बदली उन्नाव के नेता बदले लेकिन आज भी उन्नाव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली के हालात वैसे के वैसे ही है। यह सरकार के आदेशों के विपरीत ग्रामीण क्षेत्रो में सिर्फ 5 से 6 घंटे ही बिजली दी जा रही है जिससे यहां के ग्रामीणों में खासी नाराजगी है।
उन्नाव जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बिजली के हालात आज भी काफी खराब है। यहाँ के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी बिजली लोगों को 6 घंटे से ज्यादा नहीं मिलती है और अगर फाल्ट आ गया तो फिर सोच लिजीए कब तक बिजली नहीं आयेगी ये तो भगवान ही जाने। उन्नाव जिले के चाहे पुरवा क्षेत्र का ग्रामीण इलाका हो या बदरका का बंथर पावर हाउस का ग्रामीण क्षेत्र हो या बांगरमऊ क्षेत्र का ग्रामीण क्षेत्र हो यहा आज भी लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है जबकि सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे विधुत सप्लाई का दावा कर रही है।
उर्जा मंत्री स्वयं इसके लिए संकल्प वद्ध है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर लाइट मिल सके लेकिन उन्नाव जिले में आज भी बिजली पानी सड़कों के हालात बद से बद्तर है। जबकि उन्नाव जिले के हर विधानसभा में चाहे पुरवा विधानसभा हो या भगवंत नगर या उन्नाव सदर हो या बांगरमऊ विधानसभा या फिर उन्नाव जिले के सांसद हो सभी भाजपा के है और आज से नहीं बल्कि दस सालों से। लेकिन उन्नाव जिले में जो हालात आज से 50 वर्ष पूर्व थे वही हालात आज भी है।
लोग बिजली पानी व अच्छी सड़कों को आज भी देखना चाहते हैं लेकिन शायद यहनहीं हो पा रहा है। सत्ता के जनप्रतिनिधियों को भी शायद इससे कोई सरोकार नहीं बता दे उन्नाव जिले के विधुत वितरण खंड गोकुल बाबा के अन्तर्गत बंथर पावर के अवर अभियंता को तो कोई फोन मिलाकर समस्या बताने का प्रयास करता है तो पहले उसको अवर अभियंता की खरी खोटी तक सुननी पड़ती है। बुधवार को बंथर पावर हाउस के अन्तर्गत गड़ारी गाँव, मनोहरपुर, शुक्लापुर गाँव में बीते मंगलवार की रात से बिजली लो वोल्टेज आ रही है पंखे कूलर तक नहीं चल पा रहे हैं वहीं किसानों की धान की रूपाई तक नहीं हो पा रही है जब एक उपभोक्ता ने अवर अभियंता बंथर से बात की तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे पास फोन क्यों मिलाते हो पावर हाउस मिलाया करो ये मेरा काम नहीं है उर्जा मंत्री जी ऐसे अवर अभियंता आपकी और सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं।




