लखनऊ
112 पुलिस को अभद्रता करना पड़ा महंगा

मोहम्मदी। 144 मोहम्मदी विधान सभा मोहम्मदी में पुवायां चौराहे पर 112 पुलिस द्वारा ऐक्शन पार्टी के कार्यकर्ता से अभद्रता करना भारी पड़ गया। ऐक्शन पार्टी के 144 विधान सभा से प्रत्यासी अनुराग एम सारथी ने 112 पुलिस को खदेड़ कर कहा मेरे किसी भी कार्यकर्ता से अभद्रता कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा।
अनुराग सारथी का ये भी कहना है कि हम पत्रकारों के प्रदेश के नेता हैं हम किसी पत्रकार या किसी भी गरीब जनता का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा !
सन्तोष मिश्रा की रिपोर्ट




