उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

अंसल रडार पर और मंत्री जी के भाई ने शुरू कर दिया रोड पर कब्जा

पीड़ित डाक्टर ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस देख कर कर रही अनदेखा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। भूमाफियाओं की नजर अंसल की चौड़ी सड़कों पर भी पड़ चुकी है सरोजनीनगर क्षेत्र के शहीद पथ व सुल्तानपुर रोड़ पर अंसल प्रापर्टीज एण्ड इन्फ्रास्टक्चर्स लिमिटेड द्वारा शासन के नियमों के अनुसार 18 मीटर चौड़ी रोड़ व उससे सटकर ग्रीन क्षेत्र की भूमि विकसित की गयी है। लेकिन सत्ता पक्ष में अपना वर्चस्व रखने वाले भूमाफिया अब सड़क को भी कब्जा करने से बाज नही आ रहे हैं इनके रसूख के आगे अंसल के थानेदार से लेकर पुलिस आयुक्त ही नहीं बल्कि लखनऊ विकास प्रधिकरण के बड़े जिम्मेदार तक नतमस्तक हो चुकें है।

पीड़िता डाक्टर सृष्टि सिंह गौतम ने भी अंसल प्रापर्टीज एण्ड इन्फ्रास्टक्चर्स लिमिटेड से फ्री होल्ड प्लॉट नम्बर- ए /1 / क्यू 144, सेक्टर-ए, पॉकेट-1 सुशान्त गोल्फ सिटी सुल्तानपुर रोड़ लखनऊ में खरीदा है,उक्त प्लॉट अमर शहीद पथ व सुल्तानपुर रोड से कुछ दूरी पर स्थित है। पीड़िता के प्लाट के दक्षिण पश्चिम में 12 मी० चौड़ी रोड़ है व उत्तर पूर्व में 18 मी० चौड़ी रोड़ व ग्रीन क्षेत्र पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली अवधेश प्रताप सिंह व राजेश सिंह द्वारा कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित डाक्टर सृष्टि सिंह गौतम ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि इन लोगों को पुलिस ने हिदायत भी दी थी लेकिन अवधेश प्रताप सिंह जो सरकारी गनर प्राप्त हैं रात में बैठकर जबरजस्ती कब्जा करवा रहा है साथ ही उसके द्वारा पीड़िता द्वारा वहाँ नियुक्त सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गई। गार्ड को दबंगों ने बंधक भी बना लिया।

पीड़िता ने इसकी सूचना जब सुशांत गोल्फ सिटी थाने को दी गई तब सम्बंधित चौकी इंचार्ज राजेश त्रिपाठी द्वारा उसे मुक्त करवाया गया। पीड़िता डाक्टर सृष्टि सिंह गौतम ने मुख्यमंत्री को भेजे गये प्रार्थना पत्र में कहा कि अवधेश प्रताप सिंह के बड़े भाई दिनेश प्रताप सिंह उद्यान मंत्री मौजूदा सरकार में है जिनके प्रभाव में अवधेश प्रताप सिंह द्वारा अनियमित कार्य किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर किसी अन्य दल का नेता अवैध निर्माण करता है या किसी की भूमि पर कब्जा करता है तो बुलडोजर चल जाता है लेकिन क्या अपनी सरकार के इस मंत्री के प्रभावशाली भाई पर भी बुलडोजर चलवा पाएंगे या नहीं। पीड़िता ने कहा कि इन लोगों द्वारा मकान बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसे तत्काल हटाया जाना आवश्यक है पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close