अमांवा, बेंती व बन्थरा गौशाला निरीक्षण में मिलीं तमाम खामियां

भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के औचक निरीक्षण में खुली सरकारी व्यवस्था की पोल
गौवंशो के लिए आज भी नहीं किये ठंड से बचाव के उपाय
राहुल तिवारी
लखनऊ। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने बुधवार को लखनऊ की सरोजनीनगर विकास खंड के अमांवा, बेंती व बन्थरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण में तमाम खामियां मिली है जिस पर श्री तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएम योगी को इस संदर्भ में पत्र लिख कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करने की बात कही है।
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए बताया कि एक गौशाला में 200 से अधिक गौवंश है। जिसमें बहुत से गौवंश बीमार पड़े हुए हैं और कही भी खाने के लिए चारा तक नहीं है। चारे की जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है गौवंशो को देखने डाक्टर तक नहीं आते है। इसके अलावा इस भीषण ठंड में गौ आश्रय केन्द्र मे गौवंशो के लिए ठंड से बचने के लिए भी कोई बन्दोबस्त अधिकारियों द्वारा नहीं किये गए हैं।
निरीक्षण के दौरान देवेन्द्र तिवारी के साथ उनके ही सहयोगी एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस मेडिकल टीम के छात्र भी मौजूद रहे। किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के साथ काजल शर्मा, डाक्टर समीना अब्दुल, डाक्टर जसमीत कौर, डाक्टर विशाल वर्मा व डाक्टर राज कन्नौजिया भी मौजूद रहे।




