उत्तर प्रदेशलखनऊ
बीजेपी नेता के पिता की पुण्यतिथि पर तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

समग्र चेतना
लखनऊ। सरोजनीनगर के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं लतीफ नगर गांव के निवासी प्रदीप त्रिवेदी ” सोनू के पिता स्व नरेंद्र कुमार त्रिवेदी की 17 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। इस अवसर पर तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने दिवंगत श्री त्रिवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व नरेंद्र कुमार त्रिवेदी की 17वीं पुण्यतिथि पर समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। सोनू त्रिवेदी के पिता की पुण्यतिथि पर भाजपा सहित तमाम दलों के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पहुंचकर स्व त्रिवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, कुंवर सुजय त्रिपाठी, रामशंकर सिंह ” मन्टूल, सहित तमाम भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे!




