संजीव गुप्ता के बाद पूर्व कद्दावर विधायक के पुत्र आशीष गुप्ता हुए भगवामय

मतदान के 48 घंटे पहले भाजपा ने सपा में की बड़ी सेंधमारी
सीतापुर। सीतापुर में निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने सपा कुनबे में बड़ी सेंधमारी कर ली हैं। समाजवादी पार्टी के प्रति समर्पित पूर्व विधायक स्व.ओमप्रकाश गुप्ता के उद्योगपति बेटे आशीष कुमार गुप्ता ने साइकिल की सवारी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुधीर सिंह ने 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य में समाजवादी पार्टी के परिवार से तालुल्क रखने वाले सपा नेता और उद्योगपति आशीष कुमार गुप्ता अपनी पत्नी प्रियंका गुप्ता सहित अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।
इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान नैमिषारण्य के दर्जनों महंत और सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे है। आशीष गुप्ता ने कहा कि बीजेपी में प्रत्येक कार्यकर्ता का भी बराबर ही सम्मान मिलता है और यहां समाज के निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति के साथ भी बीजेपी कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करती है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पूर्व ही स्व.ओमप्रकाश गुप्ता के भतीजे सपा के कद्दावर नेता संजीव गुप्ता टिंचू ने भी साइकिल की सवारी छोड़कर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ली थी और आज फिर उसी परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशीष कुमार गुप्ता ने भी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभासद राकेश दीक्षित ने भी बीजेपी की सदयस्ता ली है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रभारी राजीव रंजन मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष हरदोई मौजूद रहे। इस मौके पर बीजेपी के जिला मंत्री सुधीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर रहे है और अभय शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष, विपिन दीक्षित, अमरनाथ शास्त्री, महंत ननकू दास, रुचि मिश्रा,जय गुरु पूर्व सभासद सहित नैमिषारण्य के सैकड़ो महंत मौजूद रहे है।




