एबीवीपी ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर की नगर इकाई सीतापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के राजकीय इण्टर कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने अनुचित रूप से शुरू हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की चारदीवारी निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
बता दें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का गौरव प्राप्त है, अभाविप अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 से लेकर विद्यालय परिसर व छात्र हितों एवं राष्ट्र व समाज हितों को लेकर अनवरत कार्य कर रही है। इसी क्रम में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं नें ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर के राजकीय इण्टर कॉलेज परिसर में स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की चार दीवारी बनाई जा रही है जो कि राजकीय इण्टर कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार के कुछ हिस्से के सामने बन रही है जो कि अनुचित दायरे में आती है। इसलिए अभाविप के कार्यकर्ताओं नें राजकीय इंटर कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार के सम्मुख अनुचित रूप से हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर उचित कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर नगर मंत्री आयुष शुक्ला, विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, पुनीत कुमार, नगर इण्टर कॉलेज प्रमुख अलख श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री अनुराग, महाविद्यालय विस्तारक सोनू, नगर एसएफएस प्रमुख रामगोपाल, नगर सह मंत्री प्रबल, नगर कला मंच प्रमुख हर्षित, नफीस, शाबान, अखिलेश, अभिषेक, नगर आंदोलन प्रमुख आयुष मिश्रा, नगर सोशल मीडिया प्रमुख अर्जुन आदि मौजूद रहे।



