मेधावियों के सम्मान में निकाली गई अभिनदंन यात्रा

कस्बे में प्रमुख मार्गाै से निकाली कई यात्रा
महमूदाबाद/सीतापुर। हाईस्कूल की यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी सहित हाईस्कूल के प्रदेश मेरिट में संयुक्त रूप से आठवां स्थान पाने वाली इशिता श्रीवास्तव व प्रांशी गुप्ता व दसवां स्थान प्राप्त करने वाली आदिति वर्मा व श्रेया सिंह सहित इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट मे छठवां व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंकित यादव, सत्येंद्र पटेल व अंशिका गुप्ता तथा प्रदेश मेरिट में दसवां व जनपद में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले वैभव सिंह के सम्मान में अभिनंदन यात्रा निकाली गई। हाईस्कूल की प्रदेश मेरिट में प्रथम स्थान पाने वाली प्रियांशी सोनी व अन्य टॉपर्स के सम्मान में सीता इंटर कालेज परिसर से सुबह आठ बजे से अभिनंदन यात्रा निकाली गयी।
टापर्स सम्मान यात्रा के दौरान बाइक रैली में क्षेत्र के समाजसेवियों ने प्रदेश मेरिट में टॉप 10 में स्थान पाने वाले सभी टॉपर्स का जगह-जगह सम्मान किया। यूपी टापर्स प्रियांषी के साथ सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर वाजपेयी, उप प्रधानाचार्य आरजे वर्मा का सिधौली मार्ग पर सुभाष नगर, कांसा मोड़, फिरोजपुर चौराहा, बेहमा, भरथर, चुनका चौराहा, भदरास, सेलुहामऊ, मीरानगर, किशुनपुर स्थित प्रेट्रोल पंप, पैंतेपुर, बेहटी, श्यामदासपुर, मोतीपुर चौराहा, गुलरामऊ में कई सामाजिक संगठनों, प्रधानों व अन्य जन प्रतिनिधियों सहित कई अन्य लोगों ने टापरों का रोली तिलक लगा माल्यापर्ण, स्मृति चिन्ह, नगद धनराशि व चेक भेंटकर कर सम्मान किया। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी टापरों का नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार शिक्षक व छात्र-छात्राएं सीता इंटर कॉलेज जिंदाबाद, यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी जिंदाबाद के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। अभिनंदन यात्रा के दौरान ज्योतिषाचार्य पं. अखिलेश शास्त्री, ज्ञानेश मिश्र, विशाल गुप्त, उत्तम गुप्त, योगेश सोनी, विपिन शुक्ल, बीके शुक्ल, राकेश शुक्ल, विष्णु पोरवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




