उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊसमग्र समाचार

आप नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर की घोटाले की जांच की मांग

सीतापुर। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी आनंद जायसवाल के द्वारा ब्लॉक में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। उन्होने बताया गया कि विकासखंड रामपुर मथुरा की तेरह ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त चौदहवा वित्त और 15 वित्त में ग्राम पंचायत अधिकारी शशिकांत तिवारी के द्वारा अपने मुंशी अमित कुमार गुप्ता और श्रीपाल के नाम से एक करोड़ 18 लाख 51 हजार रुपए की धनराशि का बंदरबांट विगत वर्ष 2019-20 और 2020-21 एवं 2021-22 तक 13 ग्राम पंचायत से धनराशि निकालकर बंदरबांट कर ली गई।

विकास के नाम पर धनराशि तो निकाल ली लेकिन ग्राम पंचायत का विकास नहीं हुआ जबकि शशिकांत तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी ने एक ही आदमी के नाम मजदूरी करता वॉल पेंटिंग और सफाई फोटो कॉपी एवं हैंडपंप मरम्मत मिस्त्री कार्य एवं शौचालय कार्य के साथ अन्य पैसा शशीकांत तिवारी द्वारा निकाला गया जबकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन कार्यों का पैसा फर्मों को देने का प्रावधान था लेकिन निकाली की धनराशि का जिला प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं दिखाई दिया।

जिला प्रभारी के द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गई कि विकासखंड रामपुर मथुरा में मुंशी अवधेश कुमार के बैंक स्टेटमेंट की जांच करवा कर उनके अपराध को सिद्ध किया जा सकता है एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा भी ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की जांच प्रदेश के किसी जांच एजेंसी से जांच कराए जाने चाहिए तभी यह भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जिला प्रभारी के द्वारा अपनी मांग पत्र में कहा गया की जांच कराकर यथाशीघ्र कार्यवाही की गई तो आम आदमी पार्टी 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी।

Related Articles

Back to top button
Close