उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

1600 मीटर में साइकिल रेस में जतिन कुमार रहे प्रथम

गणतंत्र दिवस पर मोहनलालगंज के आजाद मैदान कनकहा में एएस डिफेंस एकेडमी द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। 77वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को मोहनलालगंज के आजाद मैदान कनकहा में ए एस डिफेंस एकेडमी द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर अलग अलग शहरों से आकर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ओम प्रकाश शुक्ल बिंदेश्वरी ब्लॉक प्रमुख मोहनलालगंज, विकास कुमार सिंह उप निदेशक मई भारत लखनऊ, ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं युवाओं का उत्साह वर्धन किया।
इस खेल कूद प्रतियोगिता में कई विधाओं का आयोजन किया गया जैसे 1600 मीटर, 800 मीटर, 100 मीटर, लंबीकूद एवं अंडर 14 वर्ग में 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।

1600 मीटर में प्रथम पुरस्कार साइकिल जतिन कुमार ए एस डिफेंस एकेडमी ने अपने नाम किया वही द्वितीय स्थान अनुज पटेल 1700 रूपये एवं तृतीय स्थान अमन सिंह ने 1500 रूपये प्राप्त किया। 800 मीटर प्रथम शिवा द्वितीय जतिन तृतीय सौरभ। 400 मीटर (बालिका) प्रथम स्थान पर तनप्रीत कौर द्वितीय मानसी तृतीय बबली रही। लंबी कूद में प्रथम स्थान कुलदीप द्वितीय रोशन तृतीय शुभम ने प्राप्त किया।

सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं नगद राशि पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया गया।
1600 मीटर दौड़ के पुरस्कार धन राशि+ साइकिल सुशील रावत जी द्वारा दिया गया।

विकास सर ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में टीशर्ट भेंट कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
ए एस एकेडमी प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए आजाद मैदान में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजीत कुमार (पूर्वसैनिक), योगेंद्र प्रताप रावत (कुश्ती कोच), फौजी शिव शंकर यादव (11 कुमाऊं) प्रभा शंकर (NIS एथेलेटिक्स कोच), अनिल यादव (नेशनल एथलीट), करन शुक्ला करन शुक्ला बिंदेश्वरी, अंशु शुक्ला बिंदेश्वरी, सुनील कुमार रावत एडवोकेट,सौरभ सर एवं आंशिक यादव (अध्यक्ष महिला मंगल दल) उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
Close