उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दुर्घटना में मृत युवक युवती के शव गांव पहुंचने पर मचा हाहाकार

लड़के के परिजनों ने शव रखकर बनी मोहान मार्ग किया जाम 50 लाख रुपए व सरकारी नौकरी की मांग

लगभग 4 घंटे बंद रहा यातात

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा में शनिवार शाम स्कूटी सवार युवक व अमेजॉन कर्मी युवती को स्कॉर्पियो द्वारा रौंदने के बाद हुई मौत में दोनों के शव रविवार दोपहर जब गांव पहुंचे तो परिजनों व ग्रामीणों में हाहाकार मच गया।

सहिजनपुर निवासी मृतक युवती काजल रावत पुत्री शिव शंकर का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया वहीं घटना से आक्रोशित लतीफ नगर निवासी मृतक अर्पित त्रिवेदी पुत्र अवधेश त्रिवेदी के परिजनों ने घटनास्थल कटी बगिया मोहान मार्ग पर अमेजॉन वेयरहाउस रामगढ़ी के पास ही शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान बंथरा पुलिस सहित सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर रजनीश वर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल, तहसीलदार सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान एसीपी लगातार परिजनों को समझाने के साथ हर संभव मदद का आश्वासन देते रहे, किंतु परिजन 50 लाख रुपए व सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहे।

स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि निखिल त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। करीब 4 घंटे चले हंगामे के बाद देर शाम करीब 4:00 बजे परिजन शांत हुए तब जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। एसीपी द्वारा मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है। हंगामे के दौरान करीब चार घंटे कटी बगिया मोहान रोड़ जाम रही।

Related Articles

Back to top button
Close