उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ऐसा अफसर अगर यूपी पुलिस का मुखिया बने तो…….

ऐसा अफसर अगर यूपी पुलिस का मुखिया बने तो…….

अपनी तेज तर्रार छवि और कार्यशैली वाले आईपीएस सुजीत पांडेय डीजी बने,

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। 1994 बैच के प्रख्यात आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडे को महानिदेशक उत्तर प्रदेश पद पर प्रोन्नति मिलन न केवल प्रदेश पुलिस संगठन के लिए गौरव का विषय है बल्कि उत्कृष्ट नेतृत्व अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा का अद्भुत उदाहरण है अपनी तेज तर्रार छवि के कारण एक अलग पहचान रखने वाले एसटीएफ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर रहे व वर्तमान में एडीजी लखनऊ जोन सुजीत पांडे को सरकार द्वारा महानिदेशक उत्तर प्रदेश बनाया गया है।

सुजीत पांडे ने अपने शौर्य व साहस की वजह से एक अलग पहचान बनाई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर रहने के दौरान कोरोना काल में राजधानी की सड़कों पर खुद उतरकर जनता के साथ भी मानवता का परिचय दिया लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई साथ ही राजधानी को अपराध व अपराधियों से निजात भी दिलाई। पुलिस कमिश्नर रहने के साथ बेहतर पारी की शुरुआत की।

एडीजी जोन लखनऊ व एडीजी जोन प्रयागराज रहते हुए प्रयागराज में बाहुबलियों के भय से जनता को निजात दिलाई व बाहुबलियों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। कई जिलों में बेहतर कप्तानी भी की। सीबीआई जैसे महत्वपूर्ण विभाग में रहते हुए सरकार की मंशा पर खरा उतरने का काम किया। शायद इसीलिए अपनी तेज तर्रार छवि और मानवीय व्यवहार के कारण सुजीत पांडे पहचाने जाते हैं।

आईपीएस सुजीत पांडे ने हमेशा सरकार की मंशा पर खरा उतरने का काम किया और बेदाग अफसरों में अपनी पहचान बनाई। क्या ऐसे पुलिस के जांबाज अफसर को पुलिस विभाग का डीजीपी बनाया जायेगा जो सरकार की मंशा पर हमेशा खरे उतरे हो और बडी से बडी घटना को भी महज 24 से 72 घंटे में खुलासा करके सरकार की मंशा पर खरा उतरने का काम किया हो। अगर सुजीत पांडे जैसे जांबाज अफसर को पुलिस विभाग का अहम और महत्वपूर्ण विभाग सरकार ने दिया तो वो बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को सौर्य व साहस के साथ जरूर निभायेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close