पहले थाने में पीटा अब शिकायत वापस लेने का दबाव

लखनऊ। बन्थरा थाना क्षेत्र के दरियापुर का रहने वाला विनोद कुमार पूरी रात पुलिस की मार खाता रहा लेकिन उसने चोरी की वारदात कबूलने से इनकार कर दिया। अगले दिन उसे थाने से ही छोड़ दिया गया, लेकिन उसकी मुसीबतें 2 महीने बाद भी कम नहीं हुईं। वीडियो में सुनिए हमारे संवाददाता राहुल तिवारी की पीड़ित से खास बातचीत।
पीड़ित विनोद ने हमारे संवाददाता राहुल तिवारी से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि उन पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर पीड़ित ने रिकॉर्डिंग भी भेजी है। पीड़ित ने बताया कि सेंगर दरोगा के साथी बराती फोन करके कह रहे हैं कि अगर थाने नहीं आओगे तो किसी भी मामले में फसा देंगे।
12 सितंबर की रात 2 बजे दरियापुर निवासी विनोद कुमार पुत्र सोहनलाल को चोरी के शक में बन्थरा पुलिस उठा ले गई, हालांकि अगले दिन उसे छोड़ दिया गया। इस घटना को समग्र चेतना ने प्रमुखता से उठाया था।अरोप है कि पीड़ित विनोद कुमार पर जबरन चोरी की वारदात कबूलने का दबाव बनाया गया। जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसके साथ थाने मे ंबर्बरता हुई। पीड़ित ने इस घटना के बाद अनुसूचित जाति जन जाति आयोग, डीजीपी उत्तर पद्रेश व सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखित शिकायत की। जिसके बाद मामले की जांच बैठ गई। अब पुलिसकर्मियों पर तलवार लटकी तो पीड़ितों पर सुलह का दबाव बनाया जाने लगा। सुनिए पीड़ित की स्थानीय पुलिस के कथित करीबी की खास बातचीत। जिसे पीड़ित ने खुद साझा किया है।




