बसपा सुप्रीमो की किन्नर से तुलना करने वाली बीजेपी विधायक ने अब सपाइयों को धोया

बसपा सुप्रीमो मायावती को किन्नर से बदतर बताने वाली भाजपा विधायक साधना सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
यूपी के चंदौली जिले में बीते दिनो एक युवक की निर्मम हत्या के बाद बीजेपी विधायक सड़क पर उतर आईं। उन्होंने कहा कि समाजवादी गुंडो की गुंडई अब खत्म होकर रहेगी। वह ईंट से ईंट बजा देंगी चाहे इसके लिए उन्हें राजनीति ही क्यों न छोड़नी पड़े।
चंदौली के डीडीयू नगर की विधायक साधना सिंह ने जिलाधिकारी और एसपी के सामने सीओ से सवाल किया कि मैने दो दिन पहले कहा था कि इस मामले में कार्रवाई कीजिए। लेकिन आपने लापरवाही की।
दरअसल चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया चौराहे पर छोटी दीवाली वाले दिन कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया परशुरामपुर निवासी ब्रह्मलाल पासवान की पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के बाद हंगामा हुआ तो मौके पर एसपी, डीएम और स्थानीय विधायक पहुंचे। मृतक के पिता की तहरीर पर 10 लोगों पर एससी, एसटी एक्ट, हत्या समेत कई धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दोपहर तक मुख्य आरोपी कमला यादव को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
विधायक ने कहा कि ये वही लोग हैं जो विधानसभा चुनाव के दौरान मेरे और कार्यकर्ताओं पर पथराव किए थे। रंजीत यादव नाम का युवक सीएम को काला झंडा दिखाने के मामले में भी दोषी है। विधायिका जी ने कहा कि मुझे 24 घंटे के अंदर दोषी जिंदा या मुर्दा किसी हालत में चाहिए।




