उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

करोड़पति गरीब ने दी शिकायतकर्ता को जान माल की कथित धमकी

करोड़पति गरीब ने दी शिकायतकर्ता को जान माल की कथित धमकी

रामनाथ रावत
सिधौली/सीतापुर। थाना कोतवाली सिधौली अन्तर्गत बाड़ी निवासी एक ग्रामीण ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर गाँव के ही एक कथित भूमाफिया पर जान-माल की धमकी का आरोप लगाते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि बाड़ी के मोहल्ला बरगदहा निवासी एक ग्रामीण भग्गू ने अपने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया था कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे लोगों को मिलने वाली समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाला उक्त व्यक्ति वास्तव में लाखों-करोड़ों के भूमि सौदे करता है तथा सरकार को गलत सूचनाएँ देकर गरीबों का हक मार रहा है। उसने उक्त करोड़पति गरीब द्वारा किए गए कई भूमि सौदों का विवरण भी दिया था।

15 अक्तूबर को पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में उसने बताया कि विपक्षी ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने प्रार्थनापत्र वापस नहीं लिया तो वह उसे और उसके पूरे परिवार को जेल भिजवा देगा या पूरे परिवार को साफ कर देगा। भग्गू ने उच्चाधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और उसकी जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।

बच्चा के चच्चा का फतवा जारी
————————————-
बाड़ी गांव के उक्त करोड़पति गरीब का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि कल्लू द्वारा किए गये भूमि सौदों में किसकी काली कमाई लगी हुई है। लोगों का कहना है कि इस शिकायत के बाद गांव का एक भूमाफिया और कल्लू का मुंह बोला चच्चा जोर शोर से सक्रिय हो गया है और उसने हर हालत में मामले को रफा दफा करवाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। उसने अपने नजदीकी लोगों के लिए फतवा जारी कर दिया है कि हर हालत में शिकायतकर्ता से शिकायत वापस करवाई जाए।

Related Articles

Back to top button
Close